अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे वनराज जैसे ही अनुपमा की
रिपोर्ट पड़ता है और दौड़ा-दौड़ा अनुपमा की तरफ आवाज़ लगते हुए भागता है ।
काव्या ये देख कर शॉक में
रह जाती है और वनराज के पीछे जाने की कोशिश करती है लेकिन बा उसे ताने मर कर वही
रोक देती है ।
यहाँ अनुपमा के कमरे में जा
कर वनराज सबसे पहले उसके हाथ से शादी का कार्ड छिनकर फेक देता है तो अनुपमा कार्ड
उठा उसे सर से लगा वनराज से पूछती है की ये आप क्या कर रहे है ?
वनराज जवाब देने की बजाय
सवाल करता है की क्या उसे दर नहीं लगता ?
अनुपमा कहती है की उसके
कान्हा जी उसके साथ है तो उसे किस बात का दर है ?
वो वनराज से पूछती है की
आप यहाँ क्या करने आये है तो वनराज कहता है की तुम्हे एसी हालत में छोड़ वो कैसे
आगे बड़कर शादी कर सकता है ?
अनुपमा हंसती है और कहती
है की अपनी शादी टालने के लिए आप मेरी बीमारी को सहारा मत बनाइये और यहा से जाइए वरना
काव्या चक्कर खा कर गिर जाएगी ।
काव्या बाहर ही वनराज का
इन्तजार कर रही होती है और जैसे ही बाहर जाता है उसे कोर्ट चलने का बोलती है ।
रास्ते में वनराज काव्या
से कहता है की तालक के तुरंत बाद तुम शादी –शादी मत करने लग जाना मैं अभी शादी
नहीं कर सकता क्योकि अनुपमा की हालत ऐसी है ।
इस पर काव्या कहती है की अनुपमा
के पास डॉक्टर अद्वैत है तुम्हे फिकर करने की जरुरत नहीं ।
वनराज सोचता है की मुझे
पता है काव्या मुझे भड़का रही है और कल अनुपमा ने अच्छे से समझाया की अद्वैत बस
अनुपमा का डॉक्टर है और कुछ नहीं लेकिन पता नहीं क्यों मुझे बड़ी जलन होती है उसे
अनुपमा के साथ देख कर ।
अनुपमा की हिंदी खबरों को पड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment