“अनुपमा से वनराज ने कहा वो काव्या से शादी नहीं
करेगा, अनुपमा ने सुनाई खरी-खोटी “ अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड स्टार्ट होता है राखी दवे
की वापसी के साथ और वो सीधे जाकर काव्या के रूम में जाती है ।
काव्या उससे पूछती है तुम
यहा क्यों आई तो काव्या के हाथ में कंगन पहनाते हुए राखी बोलती है की अब तुम मेरी होने
वाली समधन हो तो मेरा तो हक बनता है मैं आऊ ।
बा जो कुछ काम से वहा आती
है राखी को देख के हैरान हो जाती है और राखी बा को गले लगा कहती है की आपके यह तमाशा
हो और देखने मैं ना आऊ एसा कैसे हो सकता है ।
दूसरी और वनराज, अनुपमा से
कुछ बात करने आता है और अनुपमा के बगल में राखी जामुन हटा कर अपने लिए जगह बनाने की
कोशिश करता है तो अनुपमा उसे समर समझ कर बन्दर बोल देती है ।
वनराज शर्मिंदा हो जाता है
और अनुपमा उसे सॉरी बोलती है, वनराज को रियेक्ट ना करता हुआ देख अनुपमा पूछती है क्या
परेशानी है ?
वनराज कहता है की तुमने अपना
फैसला नहीं बदला लेकिन मैं अपना फैसला बदलूँगा, मुझे काव्या से शादी नहीं करनी है ।
अनुपमा, वनराज की और देखती है और पूछती है क्यों
?
वनराज कहता है क्योकि मुझे अब समझ आ रहा है की काव्या
वो सब नहीं कर सकती जिसमे तुम माहिर हो मेरे बच्चे, मेरे माता-पिता का वो ख्याल नहीं
रख पाएगी ।
वनराज की बात सुन अनुपमा को
बहुत गुस्सा आता है वो हाथ जोड़ वनराज से कहती है की लोग कहते है की औरतो को समझना मुश्कील
है लेकिन आपको तो भगवान् भी नहीं समझ पाएंगे ।
आप और आपकी शादी में मुझे
मत घसीटिए वो हाथ जोड़कर वनराज से कहती है की काव्या इस चीज़ का इलज़ाम भी मुझ पर ही
लगाएगी ।
तो आपको शादी नहीं करनी है
तो आप काव्या को बोलिए और समझाना भी की ये आपका अपना फैसला है मेरा नहीं ।
अनुपमा के आगे के एपिसोड की कहानी जानने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment