वनराज ने अनुपमा से किया उसके और डॉक्टर के
रिश्ते को लेकर सवाल, अनुपमा ने काव्या से रिश्ते के बारे में याद दिलाया” अनुपमा
के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आने वाले
एपिसोड में आप देखेंगे की वनराज, अनुपमा को खुश देख वो भी किसी और इंसान के साथ
सहन नहीं कर पाता ।
वो अनुपमा से पूछ लेता है
की क्या रिश्ता है डॉक्टर अद्वित के साथ उसका, अनुपमा ये सुन कर अपना आपा खो बैठती
है और कहती है की आप जैसा गिरा हुआ इंसान ही ये बात सोच सकता है की मेरे और डॉक्टर
के बिच कुछ है लेकिन मैं अनुपमा हु वनराज शाह नहीं जो अपने दोस्त को ही अपना हमसफ़र
बना लू ।
वो जाते-जाते वनराज को
आइना दिखा जाती है की एक लड़का और लड़की दोस्त भी हो सकते है हर कोई वनराज और काव्या
नहीं होते ।
वनराज शर्म से अपना मुह निचे
कर लेता है और अनुपमा वहा से चली जाती है ।
काव्या उसे रोककर बात
करती है और कहती है की जल्द ही उसकी शादी होने वाली है तो क्या अनुपमा उसकी तरफ से
शादी में उसकी दोस्त बनकर आएगी ।
अनुपमा हंसती है और कहती
है की ज्यादा फिल्मे मत देखो और ध्यान रखना कही वनराज शाह अपने ऑफिस के किसी
फ्रेंड से ज्यादा मिले ना वरना जो मेरे साथ हुआ वो तुम्हारे साथ भी हो सकता है ।
ये सुन काव्या हैरान रह जाती है और सोचती है की
आज अनुपमा को क्या हुआ ।
वो वनराज के पास बताने
जाती है की कल उसका तलाक, अनिरुद्ध से हो जाएगा और इसके बाद वो दोनों शादी कर सकते
है ।
वनराज जो की अभी तक
अनुपमा ने जो बेज्ज़ती की वो नहीं भुला अपना गुस्सा काव्या पर निकाल देता है ।
अनुपमा के सभी हिंदी खबरे
पड़ने के लिए हमारे पेज को लिखे कीजिये ।
No comments:
Post a Comment