“वनराज ने रो-रो कर अनुपमा से मांगी माफ़ी,अनुपमा
ने तोड़ा काव्या को दिया वादा” अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
आज के एपिसोड की शुरुवात
होती है अनुपमा को याद आते है उसके और वनराज के जवानी के दिन।
कैसे वो दोनों बारिश में एक
ही छाते में घूमते थे, कैसे एक बार गाडी ख़राब हो गयी थी तो दोनों धक्का लगा के
लाये थे ।
उसे ये सब याद आता है और
वो रोने जाती है, वो अपने सोये हुए बच्चो के हाथो को चूमती है और याद करती है वनराज
के साथ के रोमांटिक पल, जिसमे वो वनराज के कंधे और पीठ के तिलों को हाथ लगा शर्मा
जाती थी ।
जब वहा वनराज आ जाता है
तो अनुपमा अपने सपने से बाहर आ जाती है और वनराज उसे अपना हाथ देता है और कहता है
कही और चलो कुछ बात करनी है ।
अनुपमा बिना नाटक किये
उसके साथ चले जाती है क्योकि इसके बाद तो सबसे बड़ा नाटक होने वाला है ।
वनराज हाथ जोड़ कर अनुपमा
के सामने खड़े हो जाता है और कहता है की उसे बस उसकी माफ़ी चाहिए वो कुछ भी करने को
तयार है बस ये तलाक को रोक दे ।
ये सुन अनुपमा हैरान रह
जाती है और इससे पहले कुछ कहती वनराज उसके पैरो में गिर अनुपमा से गले लग रोने लग जाता
है ।
अनुपमा को कुछ समझ नहीं आता है वो उसे उठाती है और
वनराज इसे ये समझ लेता है की अनुपमा मान गयी वो तुरंत उसे गले लगा लेता है और
अनुपमा भी उसकी बाहों में रोने लग जाती है ।
सुबह अनुपमा पूजा करती है
और वनराज भी आ जाता है और सारे लोग साथ में पूजा करते है ये देख काव्या भड़क जाती
है और अनुपमा से पूछती है की क्या हुआ तुम्हारे वादे का तो अनुपमा उसके हाथ से
धागा ले उसे तोड़ देती है और कहती है की तलाक तो होगा ।
तो क्या अनुपमा और वनराज कल सच में तलाक लेंगे जानने के लिए हमारे पेज की लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment