"वनराज ने काव्या
को चांटा मारने के लिए हाथ उठाया, अनुपमा ने लगायी
वनराज को डांट " अनुपमा के आज के एपिसोड की हिंदी अपडेट ।
आज के सुपर एपिसोड में आप
देखेंगे की कैसे अनुपमा हैरान हो जाती है वनराज जब उससे नंदिनी और समर की सगाई की
बात करता है ।
यही नहीं वो अनुपमा को अपने
हाथो से आम खिला कहता है की मुह मीठा कर लो और अनुपमा भी ख़ुशी ख़ुशी में वनराज के हाथो
से आम खा लेती है और ये सब देख काव्या के आंसू निकल आते है।
वनराज, अनुपमा से कहता है
की वो काव्या से बात कर लेगा और काव्या,नंदिनी के पेरेंट्स से बात कर लेंगे तुम बा
से बात कर लो, अनुपमा कहती है इतनी जल्दी क्या है लेकिन वनराज कहता है जो काम कल
करना है उसे आज करने में क्या हर्ज है और वैसे भी इतने अच्छे रिसोर्ट में आये है
सगाई के लिए ये सारे इंतजाम किसी और महंगे रिसोर्ट में फिरसे करना पड़ेगा ।
अनुपमा मान जाती है और ख़ुशी से नाचने लगती है और
वनराज,काव्या को बुलाता है जहा जैसे ही वनराज, काव्या को मिलने का कारन बताता है
की वो चाहता की तुम नंदिनी के घर बात करो इस बात कर भड़क जाती है और पूछती है की तुम
अब इस रिश्ते के लिए कैसे मान गए ?
वनराज कहता है की वो अनुपमा की तबियत को लेके बहुत
टेंशन में है और नहीं चाहता की कुछ उल्टा सीधा हो इसलिए अनुपमा की ख़ुशी के लिए मान
गया, ये सुन काव्या जो बैठी हुयी थी खड़ी हो जाती है ।
और वो गुस्से में वनराज पर चिल्लाती है की तुम
बस अनुपमा की बाते सूना करो मैं जो तुमसे शादी की बात कर रही हु उससे तुमको मतलब
नहीं तो क्या अनुपमा के मरने का इन्तजार करोगे मुझसे शादी करने के लिए ?
ये सुन वनराज अपना आपा खो बैठता है और काव्या पर
अपना हाथ थप्पड़ मारने के लिए उठा देता है लेकिन अनुपमा सुर से चिल्लाती है रुकिए
और वनराज रुक जाता है ।
अनुपमा उनके पास आकर कहती है की काव्या मैंने आज
तक एसा कुछ नहीं किया की ये मेरे पे हाथ उठाये लेकिन मैं थप्पड़ बहुत खाए है
ज़िन्दगी में तो अगर आगे से ये हाथ उठे तुम्हे थप्पड़ मारने के लिए तो डंट कर
मुकाबला करना और इस हाथ को रोक देना अपने गाल तक मत आने देना ।
और आप वनराज शाह, अगर कुछ बात हुयी तो इसका मतलब
ये नहीं की आप मर्द है तो आपको हक़ है थप्पड़ मारने का, इज्ज़त देंगे तो इज्ज़त पाएंगे
।
ये कहकर अनुपमा वह से गुस्से में चली जाती है ।
वनराज उसके पीछ-पीछे मिनी
वेन ड्राइव करते हुए आता है और कहता है की प्लीज बैठ जाओ तुमको डॉक्टर ने मना किया है और वो बहुत मानाने के बाद बैठ जाती है
लेकिन अभी भी वनराज से गुस्सा है ।
रात होने पर वनराज और समर दोनो सो नहीं पा रहे
है और एक दुसरे से वादा करते है की अनुपमा अको कुछ भी होने नहीं देंगे वही काव्या,
इस बात से परेशान है की वनराज ने उस पर हाथ उठा दिया ।
अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment