“ अनुपमा ने वनराज को जल्द जल्द से तलाक लेने को
कहा, वनराज ने काव्या पर निकाला गुस्सा ” अनुपमा 6th May 2021 की हिंदी में अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे की कैसे वनराज की वकील से तलाक ना लेने
की बात सुन काव्या भड़क जाती है।
वो वनराज से कहती है की ये पत्थर लो और मुझे पिट-पिट कर मार डालो लेकिन तुम्हे
यह तलाक लेना ही होगा, वो वनराज को ऊँगली दिखाते हुए ये बात बोलती है तो वनराज भी उसपे
चिल्लाता है की मुझे आर्डर मत दो और मैं ये तलाक नहीं ले सकता ।
काव्या उसपर चिल्लाती है की तुम्हे ये तलाक लेना ही होगा और वो वहा से चली
जाती है ।
वनराज यहाँ अपनी फॅमिली को एन्जॉय करता देखता है और सोचता है की काव्या जो
सोचना चाहे सोचे मैंने सोच लिया है की मैं सब ठीक करके ही मानूंगा और तलाक अभी
नहीं लूँगा ।
यहाँ रात में अनुपमा डॉक्टर को डिन्नर पर बुलाती तो वनराज अनुपमा के बने खाने
की तारीफ़ करते नहीं थकता और वह काव्या, बा की दूरबीन से सब देख रही होती है लेकिन
वो सही वक़्त का इन्तजार कर रही होती है और अपने आप से कहती है की अभी हंस-हंस के
खाना खालो वनराज लेकिन जैसे ही अनुपमा का फ़ोन बजेगा तुम्हारे हलक से निवाला निचे
नहीं उतरेगा ।
वो देखती है दूरबीन से की अनुपमा, अपना फ़ोन देख तो रही है लेकिन उठा नहीं रही
और वो चिड जाती है की ये अपना फ़ोन क्यों
नहीं उठा रही ?
अनुपमा फ़ोन को बजने देती और सोचती है की खाना खाने के बाद उठा लेगी लेकिन जब
दूसरी बार भी बजता है तो वो उठाती है और वनराज उसकी बाते सुन रहा होता है, अनुपमा,
जीतेन्द्र भाई का नाम लेती है तो वनराज समझ जाता है की वकील का फ़ोन था और उसने सब
बता दिया ।
सबके खाना खाने के बाद अनुपमा और वनराज मिलते है जहा अनुपमा गुस्से में वनराज को
बोल देती है की बस बहुत हुआ, वनराज उसे छूने की कोशिश करता है तो अनुपमा उसे धक्का
दे और हाथ दिखा बोल देती है की समर की सगाई के बाद हम तलाक ले लेंगे ।
वनराज ये सुन शाक लगता है लेकिन अनुपमा बिना कुछ सुने निकल जाती है और काव्या
ये सब देख बड़ा खुश होती है ।
अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए हमारे पेज की लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment