“ अनुपमा से काव्या ने बांटा अपना दर्द, वनराज
ने काव्या पर निकला गुस्सा “ अनुपमा की हिंदी अपडेट ।
अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे की
अनुपमा, वनराज की बाहों में बेहोश हो जाती है और काव्या ये सब देख लेती है ।
वो जानती है की अभी कुछ ड्रामा करेगी तो वनराज
उसे माफ़ नहीं करेगा तो वो अनुपमा की मदद करने का नाटक करती है और वनराज को बोलती
है अनुपमा की लेटाओ ।
अनुपमा को बेड पर लेटा कर वनराज और काव्या बाहर
आ जाते है जहा वनराज काव्या से पूछता है की वो यहाँ क्यों आई है ?
इस पर काव्या कहती है की वो यहाँ अपने सवालो का
जवाब मांगने आई है, वनराज उससे पूछता है कौन से सवाल ?
काव्या बोलती है तुम जानते हो कौन से सवाल, वो
सवाल जिसकी वजह से हम सबकी की जिंदगी में परेशानिया है और तुम यहा भाग के आ गए,
तुमने मुझे क्या सिर्फ एक आप्शन समझ के रखा है की जब मन किया काव्या के पास आ गए, या
जब मन किया काव्या से दूर भाग गए ।
वनराज ये सब सुन गुस्सा हो जाता है और कहता है
की तुम यहाँ से चले जाओ पर काव्या उससे कहती है की वो इस बार ये डिसिशन बदलने नहीं
देगी ।
इसके बाद काव्या, अनुपमा से मिलने जाती है जहा
दोनों मिल कर अपना दर्द बांटते है की कैसे दोनों एक की नाव में फसे है लेकिन
अनुपमा कहती है की वो कभी काव्या के साथ इस नाव में जाना ही नहीं चाहती थी, इस पर
काव्या कहती है की वो समझ सकती और अनुपमा कहती है की जाओ वनराज को ले जाओ और उसे भी
इस अधूरी जिंदगी से आज़ाद करवा दो ।
क्या काव्या वनराज को मानाने में कामयाब होगी?
जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment