तलाक की तारीख आगे बड़ने का सुन अनुपमा हुयी बेहोश, वनराज भी घर छोड़ भागा ।
अनुपमा के आने वाले आज के एपिसोड में आप देखेंगे
की कैसे अनुपमा भागे-भागे नंदिनी के घर पहुचती है और वह वो देखती है की काव्या गुस्से
में डॉली को थप्पड़ मारती है और धक्का देती है।
अनुपमा दौड़ कर डॉली को पकड़ लेती है और उसे कोई
चोट नहीं आती लेकिन अनुपमा का गुस्सा काव्या पर फूट पड़ता है, वो काव्या को कहती है
की उसकी इतनी हिम्मत कैसे हुयी डॉली बहन से इसे बर्ताव करने की ।
काव्या इसपर अनुपमा से कहती है की ये मेरे और
मेरी ननद के बच का मामला है एक्स-ननद का इससे कोइ लेना देना नहीं, अनुपमा कहती है
की एक बार मैंने तम्हे मेरे घर में थप्पड़ मार कर कोई बात समझाई थी लगता है
तुम्हारे घर में फिर से तुम्हे थप्पड़ मार कर ये बात समझनी होगी की मेरे घर के किसी
भी सदस्य से अगर तुमने ठीक से बात नहीं की तो मैं तुम्हारे साथ क्या करुँगी ये
तुमको शायद पिछली बार में समझ नहीं आया ।
डॉली भी बोलती है की अनुपमा ही मेरी ननद थी और
रहेगी तुम नहीं, ये कहकर दोनों वहा से चले जाते है और नंदिनी, काव्या को खरी खोटी सुनाती
है की अगर उसने ये सब हरकते न छोड़ी तो शायद वनराज अंकल शादी करने से ही मना कर दे ।
यहाँ घर में समर और पाखी, अनुपमा को कोर्ट बंद
होने के बारे में समझाते है तो अनुपमा कहती है ये सब से मेरा क्या लेना देना लेकिन
डॉली समझाती है की इसका मतलब तलाक अभी नहीं हो पाएगा और तारीख आगे बड जाएगी।
ये सुन अनुपमा को झटका लगता है और वो बेहोश हो
जाती है।
समर, पानी लाकर अनूपमाँ को बैठाता है अनुपमा
कहती है उसे वनराज से अभी बात करना है और वो रूम के बहार जाके जोर-जोर से ठोकती है
लेकिन वनराज दरवाज़ा नहीं खोलता है तो अनुपमा खुद अंदर जाके देखती है तो रूम में
कोई नहीं रहता है और एक लैटर रखा रहता है।
अनुपमा वो लेटर देख के हैरान रह जाती है क्योकिं
उसमे लिखा रहता है की वनराज थोड़े दिन के लिए घर छोड़कर कही जा रहा है।
अनुपमा शो की सारी न्यूज़ और अपडेट हिंदी में
पड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये।
No comments:
Post a Comment