"अनुपमा ने वनराज को
ढूंडा और खूब लगायी फटकार,
योगीजी आये अनुपमा की मदद करने ।
अनुपमा के आज के एपिसोड
में आप देखेंगे की कैसे अनुपमा को एक योगीजी का फ़ोन आता है और उसे पता लगता है की
वनराज किसी वेलनेस रिसोर्ट में है ।
काव्या भी अनुपमा के साथ जाने की जिद करती है
लेकिन अनुपमा उसे मना कर देती है लेकिन वादा करती है की वो वनराज को वापस लेकर ही
लौटेगी ।
पारितोष और अनुपमा वो दिए गए रिसोर्ट पहुचते और
सुन कर हैरान हो जाते जब उनसे कहा जाता है की रिसोर्ट के नक़्शे में आप योगीजी को
खुद ढूँढिये, अनुपमा और पारितोष योगीजी को ढूँढना चालु करते है और अनुपमा को गुस्सा
आना चालू हो जाते है, वो कहती है इसे कैसे योगीजी या गुरूजी है जिन्हें हमे ढूँढना
पड़े ।
तभी उन्हें पेड़ के पीछे कोई बांसुरी बजाता दिख जाता
है तो अनुपमा उन्हें आवाज़ लगाती है और पारितोष, अनुपमा योगीजी को जीन्स शर्ट में
देख सोचते है ये गुरूजी नहीं है, लेकिन योगीजी उनको समझाते है की वो एक डॉक्टर भी
है, पारितोष उन्हें पहचान लेता है यही नहीं गुरूजी, अनुपमा का नाम भी जानते है और
अनुपमा-पारितोष को वनराज के पास ले जाते है ।
वनराज, अनुपमा को देख के हैरान रह जाता है लेकिन
अनुपमा उस पर बरस पड़ती है ।
वो वनराज को डरपोक कहती है और बोलती है की सारा
परिवार उसकी वजह से परेशान हुआ, पाखी का रो-रो कर बुरा हाल है ।
वनराज कुछ कहने ही वाला होता है की अनुपमा उसे चिल्लाती
है की अब उसको मर्ज़ी नहीं चलेगी अब उसे अनुपमा की सुनना पड़ेगा ।
अनुपमा को यु गुस्सा होता देख वनराज दर जाता है , अब आगे क्या होगा जानने के लिए हमारे पेज को लाइक कीजिये ।
No comments:
Post a Comment