"समर-नंदिनी के
रिश्ते को लेकर वनराज हुआ गुस्सा, अनुपमा ने दिया
समर का साथ" अनुपमा की आने वाले एपिसोड की स्टोरी।
स्टार प्लस के नंबर एक
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज और अनुपमा, लीला-बापूजी और मामाजी को गांधीनगर छोड़ के वापस
आ रहे है और वो समर के कैरियर को लेकर बात कर रहे है।
वनराज कहता है कि समर को
अपने कैरियर पर ध्यान देना चाहिए और अनुपमा सोच रही है नंदिनी और समर के रिश्ते के
बारे में।
यहां घर पर समर ने नंदिनी
के लिए रेट्रो थीम तयार कर रखी है और एक डांस के साथ चांस मारते हुए वो नंदिनी को
घुटनो पर बैठ कर प्रोपोज़ करता है, और नंदिनी भी
आंखों में आंसू लिए हा कह देती है।
दोनो रोमांस में खो ही
जाते है और किस करने वाले होते है कि वनराज और अनुपमा वहां पहुँच जाते है।
वनराज, समर पर चिल्लाता है कि तुम हमारे पीछे से घर मे
ये काम कर रहे हो, समर, वनराज को बोलता है कि उसके प्यार का अपमान मत
करो, अनुपमा अपने बेटे का साथ
देती है और समर-नंदिनी के रिश्ते को सपोर्ट करती है।
वनराज ये बोल कर फास जाता
है कि नंदिनी, काव्या की भतीजी
है इसलिए उसे पसंद नही है लेकिन अनुपमा कहती है कि उसे पसंद है और वो अपने बेटे के
साथ है।
अब वनराज-अनुपमा की नई लड़ाई दर्शको को कितना भाथी है देखने लायक होगा।
No comments:
Post a Comment