"सई करे दोस्त अनिकेत की तारीफ विराट को हुई जलन"गुम है किसी के प्यार में की आने वाले एपिसोड की स्टोरी। - Zee World And Star Life Written Updates

Saturday, 23 January 2021

"सई करे दोस्त अनिकेत की तारीफ विराट को हुई जलन"गुम है किसी के प्यार में की आने वाले एपिसोड की स्टोरी।

 

Gum Hai Kisi ke Pyaar me Hindi Written Update



"सई करे दोस्त अनिकेत की तारीफ विराट को हुई जलन"गुम है किसी के प्यार में की आने वाले एपिसोड की स्टोरी।


गुम है किसी के प्यार में आने वाला है बड़ा ही मजेदार सीन जहा सई अपने कॉलेज की बाते विराट को बताती है।


वो बताती है कि कैसे उसके कुछ नए दोस्त बने और अपने फ्रेशर पार्टी के लिए एक दोस्त अनिकेत जो बहुत अच्छा डांस करता है और गाने भी गाता है और सब उसे बस देखते ही रह जाते है।


विराट जो कि अब तक सई की बाते सुनने में कोई दिलचस्पी नही दिख रहा था अनिकेत का नाम सुनते ही उसे ना जाने क्या हुआ।


यह सई अपने फ्रेंड की तारीफों के पल बांधे जा रही है कि अनिकेत इस और वैसा वो इस शो में रनर अप रहा, विराट अपनी जलन छुपाने के लिए कहता है कि ऐसे कितने निमिकेत जो भी नाम हो तो सई बोलती है अनिकेत..विराट कहता है है जो भी नाम है ऐसे कितने लोग जितने के बाद भी गायब हो जाते है ये तो बस रनर अप है।


विराट अपनी बुक लेकर बेड पर बैठ जाता है और सई को समझ आता है कि विराट को जलन हो रही है तो वो जानबूझ कर अनिकेत की और तारीफे करती है।


वो विराट को डांस स्टेप भी बताती है तो विराट अब सच मे गुस्सा हो जाता है तो सई कहती है कि अनिकेत के बारे में उसने कहा बात शूरी की वो तो आपने करि।


अपने इंटरव्यू में सई बोलती है कि टिपिकल हस्बैंड जो अपनी बीवी के मुह से किसी दूसरे लड़के की तारीफ नही सुन सकता।


अगर आपको अपडेट पसंद आई तो प्लीज हमारे पेज को लाइक करिये और शेयर कीजिये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages